पंजाब में तीन दिन में कोरोना मरीजों की संख्‍या 357 से 1102 पहुंची, जानें राज्‍यवार आंकड़े

पंजाब में तीन दिन में कोरोना मरीजों की संख्‍या 357 से 1102 पहुंची, जानें राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

ऐसा लगता है कि लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन न करवा पाना देश को भारी पड़ने लगा है। ऐस राज्‍य जहां कोरोना कमोबेस नियंत्रण में आ चुका था वहां अब लॉकडाउन के उल्‍लंघन के कारण बीमारी ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है। पंजाब में सिर्फ तीन दिन में 745 नए मरीज सामने आए हैं और ऐसा महाराष्‍ट्र के नांदेड़ साहब गुरुद्वारे से श्रद्धालुओं को पंजाब लाए जाने के कारण हुआ है। कहा जा रहा है कि एसी बसों में भरकर लाए गए इन मरीजों में से आरंभ में कुछ ही संक्रमित थे मगर एसी बस के पूरी तरह बंद रहने के कारण अधिकांश लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यही नहीं पंजाब पहुंचने के बाद भी इन्‍हें सीधे अपने घरों को जाने दे दिया गया जो कि लॉकडाउन नियमों को खुला उल्‍लंघन था। इस स्थिति ने पंजाब में स्थिति विस्‍फोटक बना दी है। इसके अलावा तमिलनाडु, जहां पिछले सप्‍ताह तक स्थिति काबू में आती दिख रही थी, अचानक से बड़ी संख्‍या में नए मरीज सामने आने लगे हैं। देश की राजधानी दिल्‍ली में भी नए मरीजों की संख्‍या में असामान्‍य उछाल आया है। दिल्‍ली सरकार का दावा है कि जांच की संख्‍या बढ़ाने के कारण मरीजों की संख्‍या बढ़ी है।

वैसे बाकी देश में आज भी कोरोना के बढ़ने की गति नियंत्रित रही है। हालांकि रविवार और शनिवार के मुकाबले सोमवार की सुबह तक टेस्‍ट की संख्‍या में कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 60 हजार 783 जांच हो पाई है।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 29685 पहुंच गई है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 11761 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 1389 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 42836 मामले हो गए हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 2573 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 875 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 83 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। रविवार को पूरे देश में 2487 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना जांच में गिरावट आई है। पिछले तीन दिनों से लगातार 70 हजार या उससे अधिक जांच हो रही थी मगर सोमवार को सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 60 हजार 783 जांच ही हो पाई है। इसके अनुसार देश में सोमवार सुबह तक 11 लाख 7 हजार 233 कोरोना टेस्‍ट हो चुका है और कुल मरीजों की संख्‍या 42836 तक पहुंच गई है। कुल टेस्‍ट और कोरोना के कन्‍फर्म मामलों का अनुपात निकालें तो देश में प्रति 100 टेस्‍ट में कन्‍फर्म कोरोना मामले की दर अब भी 3.86 है जो कि दुनिया के अधिकांश देशों के मुकाबले बहुत कम है। अमेरिका में प्रति 100 टेस्‍ट में 17 व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। वैसे भारत में टेस्‍ट की गति बढ़ने और देश के कई हिस्‍सों में लॉकडाउन में छूट दिए जाने के कारण मामलों में बढ़ोतरी की आशंका बनी हुई है।

राज्‍यों का हाल

सोमवार को सामने आए 2573 नए मरीजों में 2400 मामले देश के आठ राज्‍यों में केंद्रित हैं। पंजाब और तमिलनाडु देश में कोरोना के नए गढ़ बनते दिख रहे हैं। खासकर पंजाब में कुल मरीजों की संख्‍या सिर्फ 3 दिनों में 357 से बढ़कर 1100 को पार कर गई है। वैसे 678 नए मरीजों के साथ महाराष्‍ट्र आज भी शीर्ष पर है जबकि 427 नए मरीजों के साथ दिल्‍ली दूसरे और 373 नए मरीजों के साथ गुजरात तीसरे स्‍थान पर है। 330 नए मरीजों के साथ इस सूची में पंजाब में चौथे नंबर पर है जबकि तमिलनाडु 266 नए मरीजों के साथ पांचवे नंबर पर है। शीर्ष आठ राज्‍यों की सूची में उत्‍तर प्रदेश में 116, राजस्‍थान में 114 और मध्‍य प्रदेश में 96 नए मामले सामने आए हैं।

 

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य                             

कुल          

ठीक हो चुके       

मौतें      

आंध्र प्रदेश

1650

524

36

अंडमान-निकोबार 

33

32

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

43

32

1

बिहार

517

125

4

चंडीगढ़ 

94

19

0

छत्तीसगढ़

57

36

0

दिल्ली

4549

1362

64

गोवा

7

7

0

गुजरात 

5428

1042

290

हरियाणा

442

245

5

हिमाचल प्रदेश 

40

34

1

जम्मू एवं कश्मीर 

701

287

8

झारखंड

115

22

3

कर्नाटक

642

304

26

केरल

500

401

4

लद्दाख

41

17

0

मध्य प्रदेश 

2742

798

165

महाराष्ट्र 

12974

2115

548

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

12

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

163

60

1

पुडुचेरी

8

5

0

पंजाब

1102

117

21

राजस्थान

2886

1356

71

तमिलनाडु

3023

1379

30

तेलांगना

1082

490

29

त्रिपुरा

16

2

0

उत्तराखंड

60

39

1

उत्तर प्रदेश 

2742

758

45

वेस्ट बंगाल

963

151

35

भारत में कुल मामले

42836   

11762

1389

इसे भी पढ़ें-

त्वचा की दरारों से भी शरीर में जा सकता है कोरोना वायरस, हाथ धोने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।